उत्तराखंड में खिलेगी चटख धूप, बढ़ेगा तापमान; जानिए मौसम का हाल
देहरादून । उत्तराखंड में आने वाले सप्ताह में पहाड़ से मैदानी क्षेत्रों तक मौसम शुष्क रहने और धूप खिली रहने की संभावना है। पहाड़ों में कहीं- कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। पहाड़ी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। पहाड़ी वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी से निचले इलाकों में भी सर्दी का अहसास होना शुरू हो गया है। धीरे-धीरे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। केदारनाथ में बर्फबारी होने से श्रद्धालुओं को भी मुश्किल हो रही है। इसी बीच मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग ने कही है।