उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा करवट, पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्र में होगी बारिश

ख़बर शेयर करें

देहरादून । उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ ,अल्मोड़ा व बागेश्वर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के बाद 5 जनवरी को भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 6 और 7 जनवरी को बारिश-बर्फबारी की स्थिति में और बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड का मौसम 2 और 3 जनवरी को शुष्क रह सकता है. वहीं पहाड़ी जिलों में पाला पड़ेगा, जबकि मैदानी जिलों में पाले के साथ कोहरा भी कहर बरपाएगा.

देहरादून में 5, 6 और 7 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.

देहरादून. नए साल के आगमन के साथ ही उत्तराखंड के मौसम में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के बाद पांच जनवरी को भी कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. छह और सात जनवरी को बारिश-बर्फबारी की स्थिति में और बढ़ोतरी हो सकती है. 2500 मीटर से निचले इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड का मौसम दो और तीन जनवरी को शुष्क रह सकता है.

वहीं पहाड़ी जिलों में पाला पड़ेगा, जबकि मैदानी जिलों में पाले के साथ कोहरा भी कहर बरपाएगा. देहरादून में 5, 6 और 7 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 3 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिम वेस्ट की ओर से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होता दिख रहा है, जिस वजह से पारा और अधिक लुढ़केगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों को बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

You cannot copy content of this page