जिला प्रशासन ने चुनाव को देखते हुए जिले हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये
हल्द्वानी। चुनाव के दौरान जिले में प्रवेश करते ही लोग सीसीटीवी की जद में आएंगे। जिला प्रशासन सीमा के 13 चेक पोस्टों और 20 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को सीसीटीवी से जोड़ रहा है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए सीसीटीवी लगा रहा है। लालकुआं के सुभाषनगर बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चोरगलिया चेकपोस्ट पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। रामनगर थाना क्षेत्र में गड़प्पू बैरियर सहित चार स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। अल्मोड़ा जाने वाले मार्गों पर भी सीसीटीवी लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शहर के अंदर 20 स्थानों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम को भी कैमरे से लैस किया जाएगा। जिले में घुसने वाली हर गाड़ियां कैमरे की निगरानी में रहेगी।