उत्तराखंड के काशीपुर में बड़े व्यापारी के यहां इनकम टैक्स का छापा
काशीपुर : देहरादून से काशीपुर पहुंची आयकर टीम ने आप पार्टी के उम्मीवार दीपक बाली के रिश्तेदार और शहर जाने माने व्यवसायी के देवस्थली स्थित आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि व्यवसायी के रामनगर स्थित प्रतिष्ठान पर भी आयकर एक टीम पहुंची हुई है। टीम ने व्यवसायी के प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल की। इस दौरान व्यापारी उनके घर वालों के बयान भी लिए जा रहे हैं। इसके अलावा रामनगर में एक बड़े ज्वैलर्स के यहां भी आयकर का छापा पड़ा है।देहरादून से आई आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की करीब छह बजे प्रतिष्ठित व्यवसायी रघुनाथ अरोरा के रामनगर रोड स्थित देवस्थली कालोनी में छापेमारी की। टीम ने व्यवसायी के प्रतिष्ठानों के दस्तावेज की गहनता से जांच पड़ताल की और बयान दर्ज कराये। आयकर विभाग की टीम के छापेमारी की भनक स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं लगी। आयकर के अधिकारी अभी मामले में जांच पर कुछ भी कहने से बच रहे दोपहर बाद तक जांच का सिलसिला चलता रहा है, किसी को भी अंदर जाने की इजाजद नहीं दी गई। रामनगर स्थित उनके एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।