राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री के उत्तराखंड में भव्य कोठी और फ्लोर मिल में भी आयकर का छापा

ख़बर शेयर करें

किच्छा। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की कोठी और फ्लोर मिल में बुधवार सुबह आयकर विभाग के 24 से अधिक अधिकारियों ने छापा मारा। सुबह सात बजे से शुरू हुई आयकर टीम की कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। इस दौरान न तो किसी को अंदर जाने दिया गया और न ही अंदर से किसी को बाहर आने दिया गया।

बुधवार सुबह दर्जनभर गाड़ियों में आयकर विभाग के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ राजेंद्र सिंह यादव की आवास विकास कॉलोनी स्थित कोठी और रुद्रपुर रोड पर स्थित फ्लोर मिल में पहुंचे। कोठी में उनके छोटे भाई विजय पाल यादव के अलावा राजेंद्र सिंह यादव के बेटे मधुर यादव, विजय पाल के दोनों बेटे अभिषेक और आदेश के अलावा अन्य परिजन मौजूद थे।

टीम में शामिल अधिकारियों ने कोठी के मुख्य द्वार को अंदर से बंद करवा दिया। बताया जा रहा है कि टीम ने घर में मौजूद सभी सदस्यों के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। दूसरी टीम ने मंत्री की फ्लोर मिल में भी प्रवेश करते ही मुख्य द्वार को बंद कराकर कार्रवाई शुरू की।

किच्छा निवासी राजेंद्र सिंह यादव राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के बेहद करीबी हैं। राजेंद्र सिंह यादव राजस्थान के कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र से लगातार 10 वर्षों से कांग्रेस के विधायक हैं। गृह राज्य मंत्री के अलावा उनके पास कुछ अन्य विभाग भी हैं। उनकी शिक्षा किच्छा से ही हुई थी। दो दशक से कुछ पहले यादव राजस्थान के कोटपुतली शहर में रहने लगे और उनकी राजनीति में अच्छी पैठ बन गई। वे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं।
राजेंद्र यादव के बेटे मंगलवार रात को ही पहुंचे थे किच्छा
किच्छा। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के बेटे मधुर यादव मंगलवार रात को ही यहां पहुंचे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मधुर यादव राजस्थान में ही रहते हैं

You cannot copy content of this page