डीडीहाट जिले की मांग को लेकर 37वें दिन भी आमरण अनशन जारी
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट जिले की मांग को लेकर 37वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। अनशनकारी अजय अवस्थी और पूर्व सैनिक खड़क सिंह बोरा चौथे दिन भी अनशन पर डटे रहे। कड़ाके की ठंड के बावजूद अनशनकारियों के हौसले में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है।
जिला बनाओ संघर्ष समिति के आमरण अनशन को रविवार को 37 दिन हो गए। अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। रात में पाला गिरने से हाड़कंपाती ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद डीडीहाट जिला गठन की मांग के लिए रामलीला मैदान के बरामदे पर आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों के हौसले बुलंद हैं। रविवार को भी अनशनकारियों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने धरना दिया। जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक लवि कफलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री का अब 12 नवंबर का भ्रमण कार्यक्रम है। उनके दौरे से सभी आंदोलनकारियों और यहां की जनता को जिला गठन की उम्मीद है। मुख्यमंत्री कार्यालय से संघर्ष समिति लगातार संपर्क में है। जहां से जिला गठन के संबंध में सकारात्मक संकेत दिए जा रहे हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि यह आंदोलन निर्णायक आंदोलन है। जब तक जिला गठन नहीं किया जाता है आमरण अनशन जारी रखा जाएगा।