एमबी इंटर कॉलेज स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
हल्द्वानी । आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है। इसी के तहत एसपीजी की टीम ने एमबी इंटर कॉलेज स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में साए की तरह रहने वाली एसपीजी की टीम ने रविवार को एमबी इंटर कॉलेज स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। एसपीजी की टीम जिला पुलिस प्रशासन के साथ गोपनीय बैठक करने के बाद सोमवार को फ्लीट रिहर्सल करेगी।
जानकारी के मुताबिक आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है। जिसके मद्देनजर एसएसपी पंकज भट्ट और डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल रविवार को एमबी इंटर कालेज स्थित प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। इसी समय दिल्ली से एसपीजी की टीम आई। टीम ने प्रधानमंत्री के लिए बनाए जा रहे मंच, डी और आने जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया।
टीम ने मंच की कमियों को देखते हुए उसे ठीक करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री बरेली से हेलीकॉप्टर से छावनी में उतरेंगे। इसके बाद बुलेट प्रुफ गाड़ी से जनसभा स्थल जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ गाड़ियों का लंबा काफिला होगा। गाड़ियां किस रफ्तार से चलेगी, इसी को लेकर एसपीजी की टीम डमी रिहर्सल करेगी।
24 घंटे पहले मंच को कब्जे में लेगी एसपीजी
एसपीजी की टीम जनसभा से 24 घंटे पहले मंच को अपने कब्जे में ले लेगी। एसएसपी के निर्देश पर दो दिनों से पुलिस की गारद लगाई गई है। प्रतिदिन मैदान और मंच की डॉग स्क्वायड के साथ एंटीसेबोटॉज चेकिंग हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठने वाले नेताओं का आरटीपीसीआर जरूरी होगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को आगाह कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग पीएम की जनसभा में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों की सोमवार से आरटीपीसीआर जांच करेगा। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि जिले की सीमाओं पर भी सैंपलिंग शुरू की गई है। रविवार को जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिले। पिथौरागढ़ में एक और ऊधमसिंह नगर में दो नए मरीज मिले हैं।