जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा मानसून से पहिले सभी व्यवस्थाएं तैयार रखें: भदौरिया
गोपेश्वर । मानसून सत्र से पूर्व विभिन्न व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी विभागों को मानसून से पूर्व जिले में समस्त व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि आपदा न्यूनीकरण मद से पूर्व में जो धनराशि दी गई थी, उसके सभी कार्य पूरा कराते हुए स्थलीय निरीक्षण किया जाए, ताकि पुराने कार्य रिपीट न हो। तहसीलों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सर्चलाइट, स्टेचर, तिरपाल, गद्दे, रजाई आदि किसी सामान की आवश्यकता है तो तत्काल इसकी डिमांड उपलब्ध कराएं। साथ ही तहसीलों में उपलब्ध सेटेलाइट फोन को रिचार्ज करके तैयार रखें।
उन्होंने सड़क, बिजली एवं पानी के संबंध में प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कहा कि जल संस्थान अपने स्टोर में पर्याप्त संख्या में एचटीपी पाइप रखें, ताकि कहीं पर भी लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल अस्थायी व्यवस्था की जा सके। बदरीनाथ में सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए गए। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए जिसके लिए वे स्वायं जिम्मेदार रहेगें ।