उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा सील, 65 कंपनी अर्द्धसैनिक बल व 14 हजार होमगार्ड जवान मतदान केंद्रों पर तैनात
देहरादून । लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल, पुलिस जवान, होमगार्ड, पीआरडी और फारेस्ट गार्ड तैनात किए गए हैं।
19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके चलते 72 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है। जबकि 48 घंटे पूर्व अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी जाएंगी। इसके अलावा प्रदेश के 236 पोस्टों पर फोर्स लगातार चेकिंग कर रही है
फोर्स की तैनाती को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) एपी अंशुमान ने बताया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरा प्लान बनाया गया है।
प्रदेश की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय बार्डर जिला चंपावत में है, जहां पर नेपाल से लोगों का आवागमन लगा रहता है। चुनाव के मद्देनजर इस सीमा को चुनाव से 72 घंटे पहले सील कर दिया गया है। इसके बाद आपातकालीन स्थिति में ही कोई आवागमन हो सकेगा। यदि किसी को बार्डर पार करना है तो उसे ट्रांजिट पास लेना होगा।
उन्होंने बताया कि 95 अंतरराज्यीय सीमाओं को 48 घंटे पूर्व सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के 336 चेकपोस्ट पर पुलिस टीमों ने चेकिंग बढ़ा दी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अब करीब नौ करोड़ रुपये की शराब, नशे की सामग्री व नकदी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि सीमाओं पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। ड्रोन कंट्रोल रूम से लिंक हैं। यह ड्रोन उन जगहों पर लगाए गए हैं, जहां पर पुलिस का पहुंचना मुश्किल होता है। ड्रोन से सर्विलांस करने का मुख्य उद्देश्य पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश से आने वाले बोगस वोटरों की पहचान करना है।
एडीजी ने बताया कि प्रदेश 934 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां पर अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सामान्य मतदान केंद्रों पर पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे।