मतदान से 72 घंटे पहले सील होगी अंतरराष्ट्रीय सीमा

पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान शुरू होने से 72 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी जाएगी। चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में नेपाल सरकार स्थानीय प्रशासन का सहयोग करेगी। भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में नेपाल के दार्चुला के प्रमुख जिला अधिकारी अनिल पौडेल और बैतड़ी के प्रमुख जिला अधिकारी भीमकांत शर्मा की मौजूदगी में भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में मतदान से 72 घंटे पूर्व अंतरराष्ट्रीय सीमा सील होगी। नेपाल के दोनों प्रमुख जिला अधिकारियों ने डीएम को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने में पूरा सहयोग करने की बात कही।
डीएम ने कहा कि भारतीय मतदाता पहचानपत्र रखने वाले नेपाली नागरिकों पर भी निगरानी रखनी होगी। प्रतिबंधित सामान की तस्करी करने वालों पर भी दोनों देशों को मिलकर रोकना होगा। इस दौरान दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों ने आपसी सहयोग से दोनों देशों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्णय लिया। डीएम ने नेपाल के दोनों प्रमुख जिला अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बैठक में एसपी रेखा यादव, डीएफओ आशुतोष सिंह, एडीएम योगेंद्र सिंह, एसडीएम सदर मनजीत सिंह सहित एसएसबी के अधिकारी शामिल रहे।