मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू की जांच शुरू
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्वाइन फ्लू समेत इंफ्लुएंजा की जांच शुरू हो गई है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बीमारियों की जांच की जा रही है। पिछले साल कोविड की जांच की सुविधा केवल मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में थी,
जहां प्रदेश से आने वाले सैंपल की जांच हुई। बाद में अन्य संस्थानों ने जांच शुरू की। अब मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू समेत अन्य इंफ्लुएंजा बीमारियों की जांच सुविधा जुटाई गई है। अभी तक जांच के लिए सैंपल को नेशनल कम्यूनिकेबिल डिजीज सेंटर भेजा जाता था। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों के अनुसार मेडिकल कालेज की लैब में सौ तक सैंपल की जांच हो चुकी है। डॉक्टरों के अनुसार यह सुविधा शुरू होने से रोग की जल्द जांच और पहचान करने के साथ नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।
फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं इंफ्लुएंजा
हल्द्वानी। डॉक्टरों के अनुसार इंफ्लुएंजा कई बार म्यूटेशन के बाद गंभीर स्ट्रेन बन जाते हैं जो फेफड़े को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे कई बार रोगियों की मौत हो जाती है।
मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू समेत इंफ्लुएंजा की जांच सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के सहयोग से जुटाई गई है। यह प्रदेश का पहला सेंटर है जहां यह जांच सुविधा है। डब्लूएचओ के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में मीजल्स, रूबेला की जांच भी की जा रही है।