मोबाइल का नेटवर्क है या ब्रह्मकमल, जो चोटियों पर मिलता है
अल्मोड़ा। जिले में संचार क्रांति के इस युग में अब भी 100 से अधिक गांव बदहाल संचार सेवा से जूझ रहे हैं और यहां मोबाइल पर सिग्नल खोजने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। नेटवर्क की दिक्कत से 30 हजार से अधिक की आबादी परेशान है और लोग ऊंची पहाड़ी पर सिग्नल खोजते हैं।.
जिले के बिनसर, चौखुटिया, स्याल्दे, भनौली, बगवाली पोखर, सोमेश्वर, ताकुला, सल्ट, द्वाराहाट के 100 से अधिक गांव में इंटरनेट तो दूर मोबाइल फोन की घंटी तक मुश्किल से सुनाई देती है।.
सिग्नल नहीं आने से इन क्षेत्रों में 12 हजार से अधिक मोबाइल फोन शोपीस बने हैं। हालात यह हैं कि लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचकर सिग्नल तलाशना पड़ता है तब जाकर वे अपनी कुशलता की खबर अपनों तक पहुंचा पाते हैं।