एक नवंबर से सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदलने जा रहा है
सरकारी अस्पतालों में अभी तक ओपीडी सुबह आठ बजे शुरू होती थी और डाक्टर दोपहर दो बजे तक मरीज को देखते थे। अब सोमवार से ओपीडी का समय बदल जाएगा। अब फरवरी तक ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू होगी
देहरादून। अगर आप इलाज के लिए किसी सरकारी अस्पताल का रुख कर रहे हैं, तो इस खबर पर जरूर ध्यान दें। एक नवंबर से सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदलने जा रहा है। अब फरवरी तक ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू होगी।
पूरे प्रदेशभर में बदली हुई समय सारिणी के तहत अब ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू होगी और इसके बंद होने का वक्त दो की बजाय दोपहर तीन बजे होगा। पंजीकरण सुबह नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक ही होंगे। इसी तरह आपातकालीन मामलों को छोड़कर रेडियोलाजी व पैथोलॉजी जांच भी सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ही की जाएंगी। दवा काउंटर बंद होने का समय साढ़े तीन बजे होगा।