उल्टी कर रही है ट्रैवलिंग का मजा फीका? अपनाएं ये ट्रिक्स और पाएं राहत
सफर के दौरान मुंह में अदरक का छोटा टुकड़ा या टॉफी रखने से आराम मिलता है। इससे आपको उल्टी का एहसास नहीं होगा।
कई लोगों को घूमना बेहद पसंद होता है लेकिन ट्रैवलिंग के समय उल्टी की समस्या के चलते वो कहीं भी जाने से डरते हैं, क्योंकि सफर में उल्टियां या सिरदर्द होने पर आपके सफर का सारा आनंद खो सा जाता है। अगर आपके साथ भी यह दिक्कत रहती है तो कुछ तरीकों से आप इससे निजात पा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही उपाय-
पुदीना दिलाएगा राहत-
सफर पर निकलने से पहले अपने रुमाल में मिंट ऑइल की कुछ बूंदे छिड़क लें और इसे सफर के दौरान सूंघते रहे। ऐसा करने से भी आपको सफर के दौरान सिरदर्द तथा उल्टी की समस्या से राहत मिलेगी।
अदरक है पायदेमंद-
सफर के दौरान मुंह में अदरक का छोटा टुकड़ा या टॉफी रखने से आराम मिलता है। इससे आपको उल्टी का एहसास नहीं होगा।
नींबू भी मददगार-
सफर में एक पका हुआ नींबू जरूर रख लें। जब भी आपका मन मतली सा लगे तो तुरंत इस नींबू को छीलकर सूंघे। इससे आपका मन फ्रेश होगा साथ ही ऐसा करने से उल्टी भी नहीं आएगी।
चबाएं तुलसी के पत्ते-
तुलसी के पत्ते चबाने से उल्टी नहीं आएगी। इसके अलावा एक बॉटल में नींबू और पुदीने का रस काला नमक डालकर रखें और सफर के दौरान इसे थोड़ा-थोड़ा पीते रहें।