उत्तराखंड-कानपुर के बीच शुरू होगी हवाई सेवा, चंद मिनटों में पूरा होगा सफर
कानपुर से उत्तराखंड के लिए 90 सीटर फ्लाइट उड़ान भड़ेगी। इस फ्लाइट को समर शेड्यूल में शामिल कर लिया गया है
: रुद्रपुर । प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई उड़ानें संचालित हो रही हैं। जल्द ही उत्तराखंड और यूपी के बड़े शहर कानपुर के बीच भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। दिल्ली-पंतनगर-कानपुर के बीच इसी महीने से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इसके लिए अनुमति मिल गई है, हालांकि चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक से अभी हरी झंडी मिलना बाकी है।
विमानन कंपनी ने इसे समर शेड्यूल में शामिल कर लिया है। पंतनगर-कानपुर के बीच हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। कानपुर से उत्तराखंड के लिए 90 सीटर फ्लाइट उड़ान भड़ेगी। इसके लिए इस फ्लाइट को समर शेड्यूल में शामिल कर लिया गया है। पंतनगर में कृषि विश्वविद्यालय है, इसी तरह कानपुर में भी सीएसए है। ऐसे में छात्रों और अफसरों का आना-जाना लगा रहता है। दोनों शहर हवाई सेवा से जुड़ेंगे तो सफर आसान होगा, यात्रियों का समय भी बचेगा। यही वजह है कि विमान कंपनी ने इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है। चकेरी के अहिरवां एयरपोर्ट से 28 मार्च से नई हवाई सेवा शुरू होने जा रही है एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रस्ताव को सहमति दे दी है। नई हवाई सेवा शुरू होने से शिक्षा से जुड़े लोगों को फायदा होगा। पंतनगर और कानपुर के बीच सफर आसान बनेगा।