पिथौरागढ़ में अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने पकड़ा
पिथौरागढ़ । सीमांत में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। पुलिस ने यहां शराब की बढ़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। 100 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब की रोकथाम के लिए चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने सल्ला चिंगरी सड़क पर एक पिकअप यूके 05 सीए 4040 को रोका और उसकी तलाशी ली। उसमें शराब की बढ़ी खेप बरामद हुई। पिकअप से 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। एसओजी प्रभारी प्रकाश पांडे ने कहा आरोपी संतोष कुमार निवासी दूबा सल्ला को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जबकि पिकअप को सीज किया गया है।