पेयजल किल्लत से गुसाए लोगों ने लोअर मालरोड में लगाया जाम
अल्मोड़ा। शहर के मोहल्लों में पेयजल व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी हुई है। इससे गुस्साए लोअर मालरोड क्षेत्र की महिलाओं और लोगों ने रविवार को मालरोड में खाली बाल्टियां लेकर डेढ़ घंटे चक्काजाम किया। बाद में पुलिस और जल संस्थान के अधिकारी मौके पर वार्ता के लिए पहुंचे। जल संस्थान के अधिकारियों ने सोमवार से सुचारु आपूर्ति का भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने जाम खोला।