जमरानी बांध प्रभावितों को प्राग फार्म में पुनर्वास की प्लानिंग का कार्य जल्द होगा शुरू

ख़बर शेयर करें

नन्दा टाइम्स
हल्द्वानी । ( गौरव सिंह ) ।
जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सिंचाई विभाग ने धारा-16 की कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत सिंचाई विभाग की टीम 10 अक्तूबर से प्रभावित परिवारों के घर जाकर सर्वेक्षण करेगी। सबसे पहले तिलवाड़ी, उसके बाद मुरखुड़िया गांव में सर्वेक्षण किया जाएगा। इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल आदि आवश्यक दस्तावेज देने होंगे।


बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना के निर्माण के चलते छह गांवों के 1327 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इसके पुनर्वास के लिए धारा-16 की कार्रवाई दिसंबर तक पूरी की जानी है। इसके लिए सिंचाई विभाग ने कमर कस ली है। धारा-16 के अंतर्गत प्रभावित परिवारों को प्रभावित भूमि, प्रभावित अवसंरचना (भवन) और प्रभावित वृक्षों की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद धारा 17, 18 की कार्रवाई की जाएगी। इसमें योजना के तहत स्वीकृत पुनर्वास और पुनर्वास योजना का प्रचार-प्रसार वेबसाइट और दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही योजना का पुनर्वालोकन कर कमियों को दूर किया जाएगा।

प्राग फार्म यहां जमरानी बांध निमार्ण में प्रभावित परिवारों को बसाया जायेगा

परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत का कहना है कि सोमवार से तिलवाड़ी गांव में प्रभावितों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा। ग्रामीणों को पारदर्शिता के साथ प्रभावित भूमि, प्रभावित अवसंरचना और प्रभावित वृक्षों की जानकारी दी जाएगी। स्कीम के निर्माण के लिए ग्रामीणों से राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली के बिल आदि आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करेंगे।
प्राग फार्म में पुनर्वास की प्लानिंग का कार्य जल्द होगा शुरू
जमरानी बांध प्रभावितों को किच्छा के प्राग फार्म में विस्थापित करने की कवायद शुरु हो गई है। परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत ने बताया कि प्राग फार्म की भूमि में टाउन प्लानर के माध्यम से पुनर्वास की प्लानिंग का कार्य एक हफ्ते के भीतर शुरू किया जाएगा जिसे 4 माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके तहत सड़क, स्कूल, पानी, खेल का मैदान, पार्क, सिंचाई की सुविधा, प्रभावितों को बसाने आदि की प्लानिंग तैयार की जाएगी।

You cannot copy content of this page