आजम खान की पत्नी-बेटे से मिले जयंत चौधरी, बोले- तीन पीढ़ियों से हैं पारिवारिक रिश्ते
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को आजम खान के घर गए. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि आरएलडी मुखिया पहले कई बार रामपुर आ चुके हैं लेकिन इससे पहले कभी उनके घर नहीं गए.
- आजम की पत्नी तंजीम और बेटे अब्दुल्लाह से मिले
- बोले- चुनाव के अगले पड़ाव के लिए कर रहे तैयारी
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को आजम खान के घर गए. यहां उन्होंने उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की है. सपा में इन दिनों आजम खान को नजरअंदाज करने को लेकर भारी नाराजगी चल रही है.
आजम के समर्थक खुलकर अखिलेश यादव के खिलाफ बोलने लगे हैं. ऐसे में जयंत चौधरी की इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि RLD मुखिया पहले कई बार रामपुर आ चुके हैं लेकिन इससे पहले कभी उनके घर नहीं गए. जयंत चौधरी ने मुलाकात पर कहा कि उनके आजम खान के साथ उनके पुश्तैनी रिश्ते हैं. जयंत चौधरी बोले, ‘मैं आजम खान के परिजनों से मिलने आया था. तीन पीढ़ी से इस परिवार के मेरे परिवार से रिश्ते हैं.