झूलाघाट-जौलजीबी सड़क गयएक माह से बंद
भाजपा सरकार में निर्माण विभाग के अधिकारियों के मौज ही मौज है। आपदा में करोड़ों खर्च दिखाकर मिलजुलकर डकार गए ।
झूलाघाट (पिथौरागढ़)। झूलाघाट-जौलजीबी सड़क पर बन रहे कलमठ के लिंटर तक सड़क नहीं बन सकी है। इस कारण इस रूट पर एक माह से यातायात बंद है। इससे नेपाल सीमा से जुड़े गांवों के लोग परेशान हैं। पैदल आवागमन करने के लिए मजबूर लोगों ने सड़क को शीघ्र खोलने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है।
झूलाघाट-जौलजीबी सड़क बंद होने से बगड़ीहाट, तीतरी, सुनखोली, बगड़ीगांव, द्वालीसेरा, डौड़ा, रणुवा, अमतड़ी, खर्कतड़ी, तालेश्वर क्षेत्र के लोगों को मीलों पैदल चलकर जौलजीबी पहुंचना पड़ रहा है।