जेपी नड्डा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। भाजपा ने नैनीताल जिले में ताकत झोंकी हुई है। सवा महीने के भीतर लगातार कई कार्यक्रम रखे गए हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा पहली बार हल्द्वानी (नैनीताल जिले) में हुई थी, अब जनपद में पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी सभा होने जा रही है।

नैनीताल जिले में छह सीटें हैं। वर्ष-2017 के चुनाव भाजपा ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी थी। भाजपा के सामने पिछले चुनाव से और बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है। साथ ही पार्टी अंदरखाने मान रही है कि इस बार संघर्ष तुलनात्मक तौर पर कड़ा है। ऐसे में पार्टी ने नैनीताल जिले में ताकत झोंकी हुई है। दिसंबर की बात करें तो 27 और 28 दिसंबर और एक जनवरी को विजय संकल्प यात्रा जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से निकाली गई थी। प्रधानमंत्री की जनसभा तीस दिसंबर को एमबी इंटर कालेज में हुई थी। यह प्रधानमंत्री का जिले में पहला कार्यक्रम था। अब तीन फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रामनगर में जनसभा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का भी जिले में यह पहला कार्यक्रम है। इससे पूर्व वह अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर जिले में आ चुके हैं। इसके अलावा पार्टी लगातार वर्चुअल जनसभा भी कर रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने बताया कि आने वाले दिनों में और बड़े नेताओं के पहुंचेंगे।

You cannot copy content of this page