बस 14 किमी सड़क का कटान शेष और मिलम रूट से भी चीन सीमा तक हो जाएगी पहुंच
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। मौसम अनुकूल होते ही चीन सीमा के लिए बन रही मुनस्यारी- धापा- मिलम मोटर मार्ग का निर्माण तेज हो गया है। लगभग 14 किलोमीटर सड़क के कटते ही मिलम रूट से भी चीन सीमा तक पहुंच हो जाएगी। सड़क कटिंग के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से पोकलैंड सहित अन्य उपकरण मिलम पहुंचा दिए गए हैं।
चीन सीमा तक पहुंच के लिए धापा से मिलम के लिए मोटर मार्ग का निर्माण चल रहा है। वर्ष 2008 से निर्माणाधीन यह सड़क धापा से बोगडियार तक 20.5 किलोमीटर तक कट चुकी है। छह किलोमीटर के हिस्से में डामरीकरण भी किया जा चुका है। मिलम की ओर से बोगडियार के बीच 32 किलोमीटर सड़क मापांग नहरदेवी के बीच काटी जा चुकी है। लगभग 54 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर केवल 14 किलोमीटर सड़क की कटिंग की जानी शेष है। इसके लिए बीआरओ ने पोकलैंड सहित अन्य मशीनें चिनूक हेलिकॉप्टर से निर्माण स्थल पर पहुंचाईं हैं। बीआरओ ने स्थानीय मजदूरों को भी सड़क कटिंग में लगाया है।