महज 18 किमी दूर बसा है पर्वतों के बीच हरियाली से भरा संसार, बनता जा रहा पर्यटकों की फेवरेट डेस्टिनेशन

ख़बर शेयर करें

देहरादून से 18 किमी की दूरी पर स्थित मालदेवता इन दिनों देहरादून में पर्यटकों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। यहां हरी वादियों और कल-कल बहती नदी भागदौड़ भरी जिंदगी में मन तरोताजा कर देने के लिए काफी है।

अक्‍सर राजधानी देहरादून आने वाले पर्यटकों को महज 18 किमी की दूरी पर पर्वतों और हरियाली से भरे संसार में समय बिताने का मौका मिल सकता है। यहां हरी वादियां और कल-कल बहती नदी भागदौड़ भरी जिंदगी में मन तरोताजा कर देने के लिए काफी है। अगर आप भी देहरादून आ रहे हैं तो यहां का रुख जरूर कीजिए।

देहरादून से 18 किमी की दूरी पर स्थित मालदेवता इन दिनों देहरादून में पर्यटकों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। यहां प्रकृति को नजदीक से देखने की चाह में पर्यटक और स्‍थानीय लोग पहुंचते हैं।

चारों तरफ से पर्वतों से घिरा मालदेवता खासकर युवाओं के बीच ज्‍यादा प्रसिद्ध है। सप्‍ताहंत यहां लोगों की भारी भीड़ रहती है। लोग यहां रेस्‍टोरेंट में जाने से ज्‍यादा खुद चूल्‍हा बनाकर या पेट्रोमैक्‍स में खाना बनाना पसंद करते हैं।

चारों तरफ से पर्वतों से घिरा मालदेवता खासकर युवाओं के बीच ज्‍यादा प्रसिद्ध है। सप्‍ताहंत यहां लोगों की भारी भीड़ रहती है। लोग यहां रेस्‍टोरेंट में जाने से ज्‍यादा खुद चूल्‍हा बनाकर या पेट्रोमैक्‍स में खाना बनाना पसंद करते हैं।

कैसे पहुंचे मालदेवता :

रायपुर से होते हुए मालदेवता पहुंचा जा सकता है। इसकी देहरादून से दूरी करीब 18 किलोमीटर है। यहां जाने के लिए आप देहरादून सिटी बस या फिर लोकल ट्रैवल में आटो, टैक्‍सी और कैब ले सकते हैं।

क्‍या- क्‍या कर सकते हैं:

यहां आप कैंपिंग कर सकते हैं। पिकनिक के लिए यह बेहतर आप्‍शन है। इसके अलावा ट्रैकिंग और पैराग्‍लाडिंग भी कर सकते हैं। यहां कई रेस्‍टोरेंट और होटल भी हैं। जहां बेहतरीन खाने के साथ कुछ दिन प्रकृति के बीच में रुक भी सकते हैं।  

You cannot copy content of this page