कालाढूंगी विधानसभा की जनता पूछती है , पांच साल में क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया, गलियों में रोड तक नहीं बना पाए विधायक
हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा सीट के पहले विधायक भाजपा के बंशीधर भगत रहे, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 2300 वोटों से मात दी। 2017 में हुए चुनाव में हार जीत का आंकड़ा और बढ़ गया। भाजपा ने यहां दूसरी बार फिर से बंशीधर भगत पर विश्वास जताया। इन्होंने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को करीब 22000 मतों से शिकस्त दी।
अब हालत बदल रहे है जनता को पांच साल विकास का लेखा जोखा गिना रही है कि मंत्री पद पर रहते हुए भी कुद नहीं कर पाए अब कया करेगें ।
क्षेत्रफल के लिहाज से हल्द्वानी के मुखानी से लेकर बेलबाबा मंदिर, लालढांग से लेकर बिठौरिया, पनियाली से लेकर रानीबाग ज्योलीकोट से लेकर लामाचौड़ और कोटाबाग के भाबर क्षेत्र के साथ ही क्षेत्रफल के हिसाब से जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है।
विधानसभा क्षेत्र में 10 वर्षों से कोई काम नहीं हो पाया।
मतदाताओं की संख्या –
पुरुष मतदाता – 87052
महिला मतदाता – 83559
युवा मतदाता – 80928
शहरी विकास मंत्री एवं कालाढूंगी विधान सभा के विधायक बशीधर भगत जन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए केवल अपने चेहते लोगों को सभी सुविधाओं लैस किया जाना आमजन 5 साल तक देखे ही देखे रह गये।
सबसे जीता जागता उदाहरण बंशीधर भगत का यह है कि उनके द्वारा अपने निवास क्षेत्र बिठौरिया नं01 व 2 के गलियों में रोड तक नहीं बना पाए ,पीने के पानी के लिए क्षेत्र की जनता को परेशान होना पड़ रहा है सड़के गड्डे में है या सड़को पर गड्डे है कोई हिसाब नहीं ,जो भी अपनी समस्या लेकर मंत्री जी के पास आता तो वे साफ तौर पर कह देते कि मेरे यह काम नहीं हो सकता है। जबकि एक जनप्रतिननिधि ने हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर जनता का विश्वास जीतने वाला होना चाहिए।
बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान पांच साल में शहरी विकास मंत्री रह कर भी सकारात्मक रवैया रखने में कामयाब नहीं हो पाए ।