कलयुग की हत्यारिन पत्नी ने अपने पति को मार डाला
हल्द्वानी। नशे में सुरक्षा कर्मी ने पत्नी से बदसलूकी की तो उसने पहले उसे हटाने का प्रयास किया, नहीं मानने पर लोहे के पाइप से पीट दिया। इस मारपीट से पति को गंभीर चोट आई और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।
कोतवाली थानाक्षेत्र के रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी लक्ष्मण सिंह (46) पास की कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड था। सोमवार दोपहर जब वह घर पहुंचा तो नशे में धुत्त था। पत्नी गीता ने बताया कि छत से नीचे आ रही थीं, तभी लक्ष्मण उसे गालीगलौज देने लगा। बार-बार समझाने पर जब वो हाथापाई पर उतर आया तो गीता ने पर्दे के पाइप से लक्ष्मण पर वार कर दिया। सिर और छाती पर गहरे घाव लगने से लक्ष्मण लहूलुहान होकर गिर गया। लक्ष्मण ने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के बाहर स्थित छह सीढ़ियां उतरकर नीचे जाने की कोशिश की लेकिन कमजोरी की वजह से वहीं पस्त होकर लेट गया। इसी दौरान गीता ने उसे कंबल से ढक दिया। कुछ देर बाद स्कूल से उनका बेटा शिवांशु घर लौटा और पिता का लहूलुहान देख परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी।
परिजनों ने जब उसकी नब्ज देखी तो वह थम चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाने की जगह उसके अंतिम संस्कार की तैयार होने लगी। इसी बीच सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी और टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी व एसएसआई विजय मेहता और कुमकुम धानिक मौके पर पहुंचे। सोमवार देर रात पुलिस ने गीता को हिरासत में ले लिया।