कांवड़ यात्रा: भोले की आस्था के साथ यहां है मोदी-योगी और बुलडोजर कांवड़ का क्रेज बाबा बुलडोजर
हरिद्वार । कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में उत्साह है। कांवड़ मेले में कांवड़ियों में भोले की आस्था के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का जबरदस्त क्रेज है। योगी और मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट, टोपी और कटआउट ही नहीं, बल्कि बुलडोजर बाबा कांवड़ तैयार हो गई है। 23 जुलाई को बुलडोजर कांवड़ हरिद्वार से कांवड़ जल लेकर गंतव्य के लिए रवाना होगी।
कोरोनाकाल में दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की छाप छोड़ रही है। कांवड़ यात्रा में अब राजनीतिक रंगत भी चढ़ रहा है। यही कारण है कि इस बार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बाबा बुलडोजर कांवड़ भी डिमांड में है।
यूपी के अलीगढ़ से कांवड़ लेने के लिए पहुंचे 20 युवाओं ने कांवड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्पित किया है। रथ पर चलने वाली कांवड़ पर भगवान भोलेनाथ की तांडव वाली प्रतिमा लगाई गई है। श्रीराम दरबार लगाया गया है। वहीं दोनों किनारों पर मोदी व योगी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं।
छोटी हो या बड़ी हर दूसरी कांवड़ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नजर आ रहा है। कई कांवड़ तो तिरंगे रंग में ही तैयार की गई हैं। वहीं कई कांवड़ पर तिरंगे रंग की लाइटें लगाई जा रही हैं। कुल मिलाकर शिवभक्ति के साथ देशभक्ति भी कांवड़ यात्रा में दिख रही है।