रामनगर के ढेला नदी में कार बहने से कार में सवार लोगों की मौके पर ही मौत
रामनगर / देहरादून । उत्तराखंड में आज 8 जुलाई का दिन दो कार हादसों के नाम रहा. नैनीताल ज़िले के रामनगर में हुई भीषण दुर्घटना में ढेला नदी के बहाव में एक अर्टिगा कार के बह जाने से 9 लोगों की जान चली गई जबकि एक को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया. इस भीषण दुर्घटना के कारणों और मृतकों के बारे में सघन जांच की जा रही है और उस रिसॉर्ट के तमाम रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, जहां ये मृतक ठहरे हुए थे. दूसरी तरफ, टिहरी में एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत की खबर भी आई.टिहरी ज़िले में रौतू की बैली के पास करीब 400 मीटर गहरी खाई में एक कार के गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सुवाखोली भवान नगुण मोटर मार्ग पर हुए इस हादसे में मारे गए शख्स की पहचान देहरादून के अजय शर्मा पुत्र रामशरण शर्मा के रूप में हुई. क्षतिग्रस्त कार बगैर नंबर प्लेट की बताई गई और हादसे के बाद थाना थत्यूड की टीम गाड़ी व मृतक को रेस्क्यू किया
रामनगर में ढेला के पास हुई कार दुर्घटना के बाद नैनीताल के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. यहां पहुंचे एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिस रिसॉर्ट में ये पर्यटक रह रहे थे, वहां सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. साथ ही, एंट्री रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड्स भी देखे जा रहे हैं. अगर इनमें कोई गड़बड़ी मिलती है, तो रिसॉर्ट पर सख्त एक्शन होगा.