शीतलहर की चपेट में काशीपुर, बाजारों में छाया सन्नाटा ,पांच दिन से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए
काशीपुर। मौसम के बदलते रुख के चलते शनिवार को दिनभर काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप रहा। पांच दिनों से लोग धूप से लिए तरसते रहे कहीं पर भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए, इससे बाजारों में सन्नाटे की स्थिति रही। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते रहे। सर्दी के कारण लघु व्यापारियों के कामकाज भी प्रभावित रहे।
टांडा तिराहे के पास स्थित मजदूरों की मंडी में भी शनिवार को भीड़ कम देखी गई जबकि बाजारों में रौनक कम रही। सुबह से ही शहर के साथ-साथ बाजपुर रोड, रामनगर रोड, जसपुर रोड पर कोहरे की धुंध छाई। जिसके चलते वाहनों की रफ्तार थम गई लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है जरूरी काम से लोग ठंड से ठिठुर कर बाहर निकल रहे है।