कटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के साथ किया रेन डांस, फैंस ने जानें क्यों कहा, रवीना टंडन से नहीं कर सकती बराबरी
नई दिल्ली । अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हो गई हैस इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग मिली हैस अब फिल्म का नया गाना टिप टिप बरसा पानी रिलीज किया गया है इसमें कटरीना कैफ और अक्षय कुमार फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने को रिक्रिएट करने का प्रयास कर रहे हैंस हालांकि लोगों को गाने पर कटरीना कैफ का डांस ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है लोग इसकी तुलना रवीना टंडन के डांस कर रहे हैं और उन्हें कटरीना कैफ का डांस ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है, हालांकि कई लोगों ने कटरीना
कैफ का बचाव भी किया है और वह तुलना नहीं करने की बात कह रहे हैं और कटरीना कैफ को सराह भी रहे हैं
इस बीच गाने में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार को बारिश में डांस करते हुए देखा जा सकता हैस ओरिजिनल गाने को अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया था और ओरिजिनल म्यूजिक विजू शाह ने दिया थास वहीं हालिया गाने को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है (सौजन्य जागरण डाट काम)