क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, कल सुबह खुलेंगे मंदिर के कपाट

ख़बर शेयर करें

केदार बाबा की उत्सव डोली गौरीकुंड से गुरुवार शाम को केदारनाथ पहुंच गई। अब शुक्रवार यानि कल सुबह 6:25 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने को लेकर प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कपाट खुलने से पहले मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

बीती दो मई को भगवान केदार की डोली पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। उत्सव डोली यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त भी साथ चल रहे हैं। रास्ते में कई जगहों पर ग्लेशियरों को काटकर रास्ता बनाया गया है। धाम में मौसम बेहद सर्द बना हुआ है। लेकिन श्रद्धालु कपाट खुलने के क्षण का गवाह बनने के लिए बेहद उत्सुक हैं। 

You cannot copy content of this page