केदारनाथ आपदा: 3,183 तीर्थ यात्री अभी तक लापता, 16 जून को त्रासदी के पूरे होंगे 9 साल

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ त्रासदी में अभी तक 3,183 तीर्थ यात्रियों का कुछ भी पता नहीं है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी लोगों कोई सुराग नहीं है। 16 जून की रात को आपदा में कई तीर्थ यात्री की जान गई थी।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में वर्ष 2013 में केदारनाथ धाम में आई विनाशकारी आपदा में लापता हुए लोगों का दर्द आज भी उनके परिजनों के चेहरों पर साफ दिखाई पड़ता है। हालांकि आपदा के नौ वर्ष गुजर गए हैं किंतु इस प्रलयकारी आपदा के जख्म आपदा की बरसी पर फिर से ताजे होते चले जाते हैं। इस भीषण आपदा में अब भी 3,183 लोगों का कोई पता नहीं चल सका है।

16 और 17 जून 2013 की भीषण आपदा में बड़ी संख्या में यात्री और स्थानीय लोग इस आपदा की गिरफ्त में आ गए। आज तक इन लोगों का पता नहीं लग पाया है। केदारघाटी के अनेक गांवों के साथ ही देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों ने आपदा में जान गंवाई। सरकारी आंकड़ों को देखें तो पुलिस के पास आपदा के बाद कुल 1840 एफआईआर आई। इसमें कई दो-दो बाद दर्ज हुई।

You cannot copy content of this page