खड़िया खनन मालिकों का खौफ ,मोटर मार्ग के किनारे खड़िया के कट्टे हटाने की हिम्मत नहीं हुई विभाग की
बागेश्वर। मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर जिले का सड़क महकमा कितना सजग है इनकी बानगी दोफाड़-रीमा-धरमघर मोटर मार्ग पर देखने को मिल रही है। खदान वाले क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़िया के कट्टों का ढेर लगा है। बारिश होने के बाद यही कट्टे हादसे का कारण बन रहे है लेकिन इन्हें हटाने की अब तक जहमत नहीं उठाई गई है।
रीमा क्षेत्र में खड़िया की अधिकांश खदान हैं। इन दिनों खनन का काम जोरशोर से चल रहा है। खान से निकलने वाली खड़िया को वाहनों पर लोड करने के लिए सड़क तक लाया जाता है, जहां पट्टाधारक कट्टों को सड़क किनारे ढेर लगाकर रख देते हैं। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से कट्टों में रखी खड़िया रिसकर सड़क पर बहने लगी और सड़क में फिसलन बढ़ गई है। फिसलन भरी सड़क पर दोपहिया वाहन अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं। वहीं चौपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पट्टाधारकों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है।