आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिए खुशाल सिंह अधिकारी आए आगे
लोहाघाट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह बाराकोट ब्लॉक के मिर्ताेली में कोरोना संक्रमण से पिता की मौत और मा की दोनों किडनियों के खराब होने से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उनके परिवार की आर्थक स्थिति दयनीय है इस पर उन्होंने पीड़ित परिवार को व्यक्तिगत संसाधानों से 21 हजार रुपये और खाद्य सामग्री पीड़ित परिवार को सौंपी।
आपको बता दें कि मिरतोली गाव निवासी दिनेश चंद्र (39) का एक पखवाडे़ पूर्व कोरोना से निधन हो गया था। पत्नी दीपा देवी की दोनों किडनिया खराब हो गई थी जिसका उपचार हल्द्वानी से चल रहा है। पिता की मौत और मा की दोनों किडनिया खराब होने से परिवार पर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश सिंह मेहता, उर्वादत्त्त जोशी, आनंद अधिकारी, होशियार सिंह बोहरा, प्रकाश माहरा आदि लोग मौजूद रहे।