किशनचंद आईएफएस पर सरकार ने दी मुकदमा करने की इजाजत , करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोपी
देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने विजिलेंस को आईएफएस किशनचंद के खिलाफ मुकदमे की अनुमति दे दी है। हालांकि ऑल इंडिया सर्विस होने के चलते केंद्र की अनुमति के बाद ही विजिलेंस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। उन पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है।
विजिलेंस सूत्रों ने बताया कि किशन चंद के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है।उनके और परिजनों के पास भी काफी संपत्ति होने का आरोप है। जिसकी विजिलेंस ने जांच की है। विजिलेंस जांच में जो भी संपत्तियां उनके या परिजनों के पास दिखाई गई हैं उसके सारे स्रोत आईएफएस किशनचंद को बताने होंगे। विजिलेंस के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि आईएफएस किशनचंद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा था। जिसकी प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है। हमने सरकार को रिपोर्ट भेजी थी। सरकार ने मुकदमे की अनुमति दे दी है। अब केंद्र से अनुमति मिलनी है। उसके बाद ही मुकदमा हो सकेगा।