रसोई में महंगाई की मार , अब आंटा और चावल के रेट बढ़े
हल्द्वानी: रसोई में महंगाई का तड़का लगा है। तेल के साथ आंटा और चावल के रेट बढ़ गए हैं। सब्जियों के दामों ने भी महिलाओं की चिंताओं को बढ़ा दिया है। तेल में 10 से 20 रुपये तक की वृद्धि हुई है। चावल पांच रुपये व आंटा पांच से 10 रुपये महंगा हो गया है।
लंबे समय बाद खाद्य पदार्थो में बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ोत्तरी के पीछे टैक्स व खाद्य पदार्थो की आवक में कमी मानी जा रही है। हालांकि दालों के रेट पूर्ववत हैं। तेल में 10 से 20 रुपये तक की वृद्धि हुई है। चावल पांच रुपये व आंटा पांच से 10 रुपये महंगा हो गया है।
इसके अलावा सब्जियों में शिमला मिर्च, मटर, टमाटर, प्याज, गोभी, बीन के दाम में पांच से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। आढ़तियों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों से सब्जियों की आवक कम हो गई है। मंडी में ज्यादातर सब्जियां मैदानी जिलों से आ रही है। इसलिए दाम अधिक हैं।