पुलिस की छापामारी में कुख्याति ड्रग मुखिया फरार ,पत्नी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

देहरादून । उत्तराखंड में स्मैक तस्करी का जाल बिछाने वाला मुख्य स्रोत बरेली निवासी तस्कर रिजवान एसटीएफ की छापेमारी के दौरान फरार हो गया है। हालांकि उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रिजवान उत्तराखंड के ड्रग पैडलरों को स्मैक सप्लाई का मुख्य स्रोत है।
यहां डीआईजी निलेश भरणे और एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उत्तराखंड में स्मैक तस्करी के ज्यादातर मामलों में स्मैक की सप्लाई यूपी बरेली के से होने की बात सामने आ रही थी। इसमें फतेहगंज निवासी रिजवान पुत्र शमशाद के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मार्च में श्यामपुर हरिद्वार में गिरफ्तार अभियुक्तों से 577 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी, जिन्होंने स्मैक रिजवान से खरीदने की जानकारी दी थी। इसी आधार पर इंस्पेक्टर शरद चंद्र गुसांई के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम गठित कर बरेली भेजी गई।
टीम ने एक माह तक बरेली में रहकर, रिजवान के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद गुरुवार-शुक्रवार रात को बरेली के सराय मौहल्ला, फतेहगंज में दबिश दी गई। इस दौरान रिजवान अंधेरे का फायदा उठाकर छत से कूद फरार हो गया, अलबत्ता उसकी पत्नी तबस्सुम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी भरणे के मुताबिक रिजवान के घर से 108 ग्राम स्मैक और दो लाख बारह सौ रुपए नकद बरामद हुए हैं। रिजवान और उसकी पत्नी के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर शरद चन्द्र गुसांई, एसआई प्रियंका मैंदौला हेड हास्टेबल चिरंजीत सिंह, बाबू खान, प्रकाश दत्त, कांस्टेबल अनूप सिंह, जय सिंह, प्रदीप जुयाल शामिल थे।

You cannot copy content of this page