कुमाऊं कमिश्नर ने आपदा से हुए नुकसान की जानकारी
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की जानकारी दी, मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया कि कुमाऊं में अब तक 61 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, और 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जबकि आपदा सहित विभिन्न घटनाओं में 36 लोग घायल हुए हैं, जिनका रेस्क्यू कर उपचार कराया जा रहा है। साथ ही पूरे कुमाऊं मंडल में सरकारी संपत्तियों के नुकसान का प्रारंभिक आकलन दो हजार करोड़ का है। जबकि निजी संपत्ति घर, मकान, जमीन के आकलन के लिए अलग टीम बनाकर सर्वे की जा रही है।