भू-धंसाव हो रहा है लोअर मालरोड नैनीताल, खलबली मची स्थानीय निवासियों में
नैनीताल । मालरोड में हर सप्ताह दरारें उभर रही हैं। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों समेत विभागीय अधिकारी भी चिंता में है। विभाग दरारों में केमिकल और रेत भरकर उनको बंद करने में लगा है ।
वर्ष 2018 में लोअर मॉलरोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था। जिसके बाद लोनिवि ने 82 लाख के बजट से झील में बेस बनाकर मशीन से ड्रीलिंग कर पाइप डालकर ट्रीटमेंट करने का भी कार्य किया था। चार साल तक मॉल रोड अस्थायी समाधान के भरोसे टिकी रही।
हल्की बारिश के बाद लोअर मालरोड में फिर एक बार दरारें उभर गई हैं। स्थायी उपचार के लिए बजट पास न होने से विभाग भी दरारों को हर 15 दिन में केमिकल और रेत से भर रहा है। मंगलवार को भी लोनिवि के कर्मचारी सड़क में उभरी दरारों को केमिकल और रेत से भरते नजर आए