हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया
हल्द्वानी। आपदा के बाद से बन्द उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो ने हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिये रोडवेज बस सेवा की शुरुआत कर दी है। यह बस विभिन्न मार्गों से होते हुऐ भीमताल-खुटानी बैंड-धानाचुली-शहर फाटक-छडजा-देवलाथल–चलनी छीना-सुआखान-दन्या-घाट–पिथौरागढ़ पहुंचेगी।