विधायक व गनर पर हमला,कोतवाली में धरने पर बैठे आदेश चौहान और समर्थक
रूद्रपुर । विधायक पर हमले के बाद कोतवाली पहुंचे विधायक और समर्थकों ने दो घंटे तक कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। सीओ के आश्वासन के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया। शुक्रवार को पिता-पुत्र समेत तीन लोगों ने विधायक के आवास पर उन पर हमला एवं गनर की वर्दी फाड़ने के मामले में विधायक ने तहरीर दी थी। साथ ही एसएसपी द्वारा उनका गनर हटा देने से नाराज विधायक ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। और अपनी मांग रखी।
विधायक का कहना था कि शनिवार शाम 5:00 बजे तक आरोपियों पर एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार की जाए। सीओ वीर सिंह द्वारा शाम तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देने विधायक एवं उनके समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि वह रविवार को गनर के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष एवं डीजीपी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान गदरपुर बाजपुर काशी पुर आईटीआई कुंडा समेत एक प्लाटून पीएसी बुलाई गई थी ।
विधायक आदेश चौहान के घर पर उनसे अभद्रता के बाद उनके गनर की वर्दी फाड़ दी गई। उन्होंने मामले में तीन लोगों के खिलाफ अभद्रता समेत अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। दूसरे पक्ष ने भी विधायक एवं उनके 10, 12 साथियों के खिलाफ मारपीट कर अभद्रता करने की तहरीर दी है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर की जांच कर रही है।