विधायक रामसिंह कैड़ा समर्थक के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल
हल्द्वानी पुरानी रंजिश में आधा दर्जन लोगों ने विधायक राम सिंह कैड़ा के समर्थक को घेरकर पीट दिया। इसके बाद सिर पर दारू की बोतल फोड़कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घायल के सिर पर छह टांके आए हैं। पुलिस ने एक नामजद समेत छह आरोपितों पर जानलेवा हमला करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मूल रूप से पहाड़पानी व हाल बृजवासी कालोनी बिठौरिया निवासी पूरन मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा का समर्थक है। पहाड़पानी निवासी गिरीश मिश्रा उससे पुरानी रंजिश रखता है। बीते शुक्रवार की रात गिरीश ने फोन कर उसे रोडवेज स्टेशन बुलाया। गिरीश के साथ तीन-चार अन्य लोग थे। यहां पहुंचने पर गिरीश ने पुरानी रंजिश को भुला देने की बात कही, मगर राजनीतिक चर्चा पर फिर बात बिगड़ गई। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते पूरन को पीटा गया और फिर सिर पर दारू की बोतल से वार किया। जिसमें वह घायल हो गया। आरोप है कि विधायक कैड़ा के लिए भी अपशब्द कहे। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद समेत अन्य आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।