विधायक की नींद दो साल बाद खुली ,बंद पड़ी आईटीआई का शुरु हुआ संचालन
बागेश्वर । क्षेत्र के विधायक चंदन राम दास गहरी नींद में सोये हुए थे ठीक चुनावी साल में उनकी नींद खुली ।आज तक विधायकजी एक भी बड़े काम अपने विधान सभा क्षेत्र में पूर्ण करने में असमर्थ रहे है। कठपुड़ियाछीना आईटीआई दो साल तक बंद रहा। वर्ष 2018 तक आईटीआई का सफल संचालन किया गया और क्षेत्रीय युवाओं को इसका भरपूर लाभ मिला।
वर्ष 2019 में आईटीआई बंद कर दिया। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों और कठपुड़ियाछीना जन संघर्ष समिति ने लगातार शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया। सोये हुए विधायक को जगाया ।
समिति के सदस्यों ने डीएम, विधायक, सीएम को ज्ञापन भेजे, कई बार धरना-प्रदर्शन भी किए। आईटीआई के संचालन के लिए निशुल्क जमीन देने का भी प्रस्ताव दिया। क्षेत्रीय जनता के लगातार दबाव के बाद शासन ने आईटीआई के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है।
कठपुड़ियाछीना जनसंघर्ष समिति ने आईटीआई का दोबारा संचालन शुरू हो गया है।
समिति के अध्यक्ष रावत ने बताया कि आईटीआई भवन के लिए क्षेत्र के लोग निशुल्क जमीन देने को तैयार हैं। इसके लिए भूमि का चयन कर ग्रामीणों से एनओसी भी मिल गई है।
इसे डीएम और शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द भवन निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ाने की मांग की।