कपकोट विधानसभा चुनाव में बांटने को रखी शराब और बियर का जखिरा पकड़ा

ख़बर शेयर करें

कपकोट । विधानसभा चुनाव में मादक पदार्थों के वितरण और तस्करी को रोकने के लिए चल रहे अभियान में एसएसटी स्टेटिक सर्विलांस टीम शामा को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने चुनाव में बांटने के लिए रखी गई शराब और बीयर की 28 पेटियां जब्त की हैं। कपकोट थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कपकोट के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मंगलवार की रात को भनार ग्राम पंचायत के बरड़ा तोक में मतदान को लेकर शराब वितरण की सूचना मिली थी। इसमें बताया गया कि किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए शराब परोसी जा रही थी। इसके बाद एसएसटी मौके पर गई। टीम को चेकिंग के दौरान बरड़ा तोक के एक बंद मकान के पास शराब की 28 पेटियां मिलीं। पेटियों में 68 बोतल, 102 अद्धे और 239 पव्वे शराब (कुल 178 बोतल) और 127 बीयर मिलीं।

थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब गांव में बरामद हुई है और इसका प्रयोग चुनाव के लिए किया जा रहा था। पुलिस शराब को गांव तक लाने और वितरण को लेकर विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस टीम में एसएसटी प्रभारी देवेंद्र सिंह गढ़िया आदि थे।

You cannot copy content of this page