केविड कर्फ्यू के दौरान पूरे कुमॉंऊ में शराब की तस्करी चरम पर

ख़बर शेयर करें

एक ओर सरकार ने शराब की सभी दुकानों को कर्फ्यू के दौरान सील किए हुए है वही दूसरी तरफ शराब की तस्करी धड़ेले हो रही है। शराब के शौकीन तीन गुने दामों में भी शराब खरीद रहे है इससे अच्छा तो शराब की दुकानों को आवश्यक वस्तु में शामिल कर सुबह 7 बजें से 9 बजे तक खोलने में सरकार को राजस्व भी मिलता वही शराब की तस्करी पर ब्रेक लगता और शराब के शौकीनों को तीन गुने ऊॅंचे दाम में नहीं खरीदना पड़ता यह सब आवकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। यही हल्द्वानी में सबसे ज्यादा तस्करी का अड्डा कुसुमखेड़ा क्षेत्र बना हुआ है क्यों यहां पर अधिकतर शराब की दुकानों में तैनात सैल्समैन रहते है। उनके द्वारा कर्फ्यू लगने से एक-दो दिन पहिले ही शराब की पेंटियां अहपने ठिकानों में पहुंचा दिए अब वे स्कूटी में रखकर तस्करी कर रहे है।

कर्फ्यू के दौरान शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को 30 पेटी शराब के साथ आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया। पुनेड़ी में तलाशी के दौरान एक मकान से सुनील रावत को 408 अद्दे व 624 पव्वों के साथ पकड़ लिया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

You cannot copy content of this page