उत्तराखंड में ‘दायित्वधारियो की लिस्ट तैयार
देहरादून. पिछले कुछ महीनों से उत्तराखंड बीजेपी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. नेताओं के बयान कंटोवर्सी पैदा कर रहे हैं. संगठन और सरकार को जवाब देना पड़ रहा है. अधिकांश मामलों में दिल्ली को मध्यस्ता करनी पड़ रही है. इस अंतर्द्वंद से निपटने के लिए अब बीच का रास्ता निकाला गया है. वो रास्ता है दायित्वों बंटवारे का. पार्टी के सीनियर कर्मठ नेताओं को दायित्वधारी बनाकर सरकार में विभिन्न निगमों, बोर्डों में एडजस्ट करने की तैयारी है. ताकि संगठन और सरकार दोनों का काम स्मूथली चलता रहे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दायित्व दिए जाने की तैयारियों की पुष्टि की. महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से लेकर हाईकमान तक बात हो चुकी है. करीब चार दर्जन पार्टी नेताओं के नाम की लिस्ट तैयार है. नए साल पर दायित्व देने की तैयारी है.
सूत्रों की माने तो करीब चार दर्जन पार्टी नेताओं की लिस्ट संगठन ने तैयार कर दी है. जिसमें कुछ पार्टी के सीनियर नेता, पदाधिकारी और उन लोगों के नाम भी शामिल हैं, जिनका विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था. या फिर जिनको पार्टी की रीति-नीति का हवाला देकर चुप करा दिया गया था. पार्टी नेता भी मानते हैं कि अब दायित्व दे दिए जाने चाहिए. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक खजानदास कहते हैं कि अब दायित्व दे दिए जाने चाहिए. पार्टी में कई सीनियर नेता हैं. ।
दरअसल, बीजेपी दायित्व बांटकर एक तीर से दो निशाना साधेगी. 2023 में निकाय चुनाव हैं, तो 2022 में लोकसभा चुनाव. अनुभवी और कर्मठ कार्यकर्ताओं को दायित्व देकर संगठन और सरकार उनके अनुभव का लाभ लेगा. इसके जरिए सभी क्षत्रपों को संतुष्ट कर असंतोष के स्वरों को दबाने का भी काम किया जाएगा ।