लव जैहादी ने नैनीताल में महिला सैलानी की हत्या कर फरार

ख़बर शेयर करें

महिला की मां, भाई और रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें पहले पता होता कि ऋषभ तिवारी असल में इमरान है , सभी उसे ब्राहमण समझते थे ,आज पता चला वह एक लव जैहादी है । लड़की के माता -पिता ने कहा कि ऐसे ही मुस्लिम लड़के नाम बदलकर हिन्दु लड़कियों से शादी रचाते है फिर कुछ दिनों के बाद लड़की की हत्या कर देते है। उन्होनें कहा कि उ0 प्र0 में सबसे ज्यादा लव जैहादी है उनकी पूरी संस्था है जो इस काम के लिए पैसा देती है। अब ये देवभूमि में अपना पैर पसार रहे है।

नैनीताल । नोएडा निवासी महिला, इमरान (ऋषभ तिवारी), स्वेता और अलमास उल हक स्वतंत्रता दिवस के दिन नैनीताल आए थे। वे यहां मल्लीताल स्थित होटल गैलेक्सी में ठहरे थे। उसी रोज महिला का जन्म दिन था इसलिए चारों ने देर रात तक होटल के कमरे में पार्टी की। इसके बाद महिला और इमरान एक कमरे में और स्वेता और अलमास उल हक दूसरे कमरे में चले गए। सोमवार की सुबह होटल के कमरे से नग्नावस्था में महिला (30) का शव बरामद हुआ, जबकि उसके साथ कमरे में ठहरा इमरान वहां से फरार हो चुका था।
स्वेता व अलमास उल हक की शिकायत पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को महिला की मां, भाई, दो महिला दोस्त, एक अन्य रिश्तेदार के साथ नैनीताल पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत में परिजनों ने बताया कि वे इमरान को ऋषभ तिवारी के नाम से जानते थे। उसे ब्राह्मण समझते थे। उन्होंने बताया कि इमरान ने उन्हें धोखे में रखा। हमें पता नहीं कि वह एक लव जैहादी है वह लव जैहाद की संस्था से जुड़ा हुआ है।उन्होनें कहा कि उनका केवल एक ही मकसद होता है कि हिन्दु लड़कियों से नाम बदलकर शादी करो फिर हत्यरा कर दो दोस्तों ने बताया कि फरार इमरान ने फेसबुक में अपनी आईडी भी ऋषभ तिवारी के नाम से ही बनाई है।
महिला के परिजनों से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला कि नैनीताल से फरार हुआ इमरान सोमवार की सुबह दस बजे नोएडा स्थित अपने फ्लैट में पहुंच गया था। महिला के भाई के अनुसार फ्लैट से जरूरी सामान लेने के बाद इमरान उनके घर पहुंचा था, जहां उसने महिला की बेटी से कहा कि उसकी मां फोन भूलकर ऑफिस चली गई है। इमरान ने इसी दौरान बेटी से मोबाइल का पासवर्ड भी पूछ लिया और लॉक खोलकर फोन लेकर चला गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2008 में महिला का विवाह हुआ था। लेकिन उसका पति शराब का आदी था और कोई काम नहीं करता था। इसी परेशानी के चलते दोनों ने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया था। परिजनों ने बताया कि तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
होटल से फरार इमरान और महिला ने कमरा बुक कराने के लिए अपनी आईडी होटल में नहीं दी थी। स्वेता और अलमास ने अपनी आईडी जमा कराई थी। इसी आईडी पर होटल में आसानी से दो कमरे बुक कर दिए गए।
यदि पुलिस चौकन्नी रहती तो आरोपी को आसानी से पकड़ा सकता था। पुलिस ने सख्ती दिखाई होती तो होटल संचालक बगैर आईडी कमरा देने की जुर्रत न करता। मल्लीताल क्षेत्र में शारदा संघ वाली गली में जिस गैलेक्सी होम स्टे में सैलानियों ने दो कमरे बुक कराए थे, वह आईजी दफ्तर और कोतवाली से महज 75 से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि पता चला है कि दिल्ली निवासी जुबैर नामक व्यक्ति ने कुछ समय पहले ही ग्लैक्सी होम स्टे को लिया है। जिला प्रशासन समय-समय पर बगैर आईडी के किसी भी सैलानी को होटल में कमरे न देने के निर्देश देता आया है। ग्लैक्सी में कैसे बगैर आईडी के इस सैलानी को कमरा दिया गया इसकी जांच कराई जाएगी। शिकायत सही मिली तो होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होगी। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह का कहना है कि जिस होटल में सोमवार को महिला सैलानी की हत्या हुई है वह उनकी एसोसिएशन का सदस्य नहीं है। साह का कहना है कि बगैर आईडी के होटलों में सैलानियों को कमरे न दिए जाएं।
आरोपी की धरपकड़ के लिए दो टीमों को दिल्ली और नोएडा भेजा गया है। टीमों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उम्मीद है कि तीन-चार दिन के भीतर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।- देवेंद्र पिंचा एसपी क्राइम नैनीताल


You cannot copy content of this page