प्रेमी- प्रेमिका घर से लापता ,कोर्ट मैरीज के बाद दोनों पक्षो में तनाव
हरिद्वार। लक्सर से दो हफ्ते पहले फरार युवक युवती का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि युवती ने पुलिस को दो साल पहले युवक से कोर्ट मैरिज करने की जानकारी दी है। युवक व युवती दोनों एक ही बिरादरी के होने से दोनों परिवारों में तनाव का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली के एक गांव के युवक का गांव की ही सजातीय युवती के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब दो सप्ताह पहले दोनों घर से लापता हो गए। युवती के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, इसी दौरान लापता युवती ने डाक से पुलिस को पत्र भेजकर जानकारी दी कि कई साल पहले वह बालिग हो गई थी। बालिग होने के बाद उसने स्वेच्छा से गांव के युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। मैरिज रजिस्ट्रार के कोर्ट में इसका नियमानुसार पंजीकरण भी कराया गया था। अब वह स्वेच्छा से पति के साथ रह रही है। इसके बाद पुलिस ने गांव से युवक व युवती के परिजनों को बुलाया और इसकी जानकारी देकर मामले को निपटा दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि युवक व युवती दोनों एक ही गौत्र के हैं, जिसे लेकर गांव में काफी तनाव का माहौल है।
उधर, कोतवाल प्रदीप चौहान का कहना है कि युवक-युवती कानूनी तौर से पति पत्नी हैं। वे फिलहाल क्षेत्र से बाहर किसी जगह पर रह रहे हैं। ऐसे में युवक के खिलाफ कोई अभियोग नहीं बनता है। बताया कि गांव में तनाव की बात उनकी जानकारी में है। इसे देखते हुए दोनों पक्षों के काफी लोगों को पाबंद मुचलका किया जा चुका है।