बार डांसर की हत्‍या में दून में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार.

ख़बर शेयर करें

रायपुर में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी जोकि सिलीगुड़ी में नौकरी करती थी। यहीं उसकी एक आर्मी अधिकारी से मुलाकात हुई थी। युवती आर्मी आफिसर से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और वह इसके लिए उसके पीछे देहरादून पहुंच गई।

देहरादून । रायपुर में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आर्मी अधिकारी (Army Officer) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती काठमांडू, नेपाल की रहने वाली थी जोकि सिलीगुड़ी में नौकरी करती थी। यहीं उसकी एक आर्मी अधिकारी से मुलाकात हुई थी। युवती आर्मी आफिसर से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और वह इसके लिए उसके पीछे देहरादून पहुंच गई।

आर्मी अधिकारी ने युवती से छुटकारा पाने से लिए उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया और युवती को रास्ते से हटाने के लिए आरोपित ने उसे घुमाने के बहाने से थानों रोड पर ले गया। वहां पहुंचकर उसने युवती की हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया।

युवती की शिनाख्‍त बार डांसर (Bar Dancer) के रूप में हुई है। वह काठमांडू, नेपाल की रहने वाली थी। उसकी हत्‍या के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में वह यहां क्‍लेमेनटाउन में तैनात है। इससे पहले उसकी तैनाती सिलीगुड़ी में थी। 

You cannot copy content of this page