मां मनसा देवी की शोभायात्रा में पहुंचे महंत राजू दास, कहा- हिंदू बहुसंख्यक से अल्पसंख्यक होने पर देश को खतरा
काशीपुर । भाजपा नेता के आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि भारत में संविधान तभी तक लागू है, जिस दिन तक भारत में हिंदू बहुसंख्यक हैं। जिस दिन अल्पसंख्यक हो जाएगा, उस दिन ये आसमानी किताब से देश को चलाने का कार्य करेंगे। उस दिन इस्लाम की तलवार की नोंक पर लोगों का धर्मांतरण करवा देंगे।
बृहस्पतिवार को मां मनसा देवी की शोभायात्रा के लिए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास काशीपुर में आए। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता गगन कंबोज के आवास पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कि धर्म के आधार पर गांधी और नेहरू ने देश को बांटा था, यह देश के लिए काला दिन था। उन लोगों ने बंटवारा भी किया और हिंदुस्तान की जमीन पर कब्जा करके यहां रहने का कुचक्र भी किया। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि लव जिहाद, लैंड जिहाद, अब तो दुर्भाग्यपूर्ण जिहाद भी देवभूमि उत्तराखंड में भी होने लगा। हम सनातन परंपरा को मानने वाले हैं। सनातन परंपरा सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया और वसुधेव कुटुंबकम के साथ काम करते हैं। हमने आज तक चींटी मारने तक की सलाह नहीं दी, लेकिन हमारे वेद पुराण शास्त्रों में वर्णन है कि धर्माे रक्षति रक्षितः अर्थात धर्म की रक्षा आप करोगे, तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। अगर मां भारती के ऊपर कोई आंख उठाकर देखता है, तो हमारे सीमा पर तैनात वीर सैनिक उन्हें बंदूक से भून देते हैं।