उत्तराखंड परिवहन निगम महासंघ का महासंग्राम बसों के पहिये होगें जाम, निजी बसों के परमिट का होगा विरोध ,भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरु
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम में कर्मचारियों की मांगों को लेकर बने परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने दीपावली के बाद पांच नवंबर से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। संविदा-विशेष श्रेणी चालक-परिचालक व अन्य कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं अन्य मुद्दों को लेकर कर्मचारी अब सरकार और परिवहन निगम प्रबंधन से सीधे टकराव के मूड में हैं।
- परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने पांच नवंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी
- विशेष श्रेणी व संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण व डग्गामार बसों पर अंकुश का मामला
पिछले वर्ष जनवरी व अप्रैल में इन मुद्दों पर प्रस्तावित हड़ताल को सरकार ने किसी तरह कर्मचारियों को मनाकर रोक लिया था, लेकिन इस बार संयुक्त मोर्चा ने पीछे हटने से इनकार कर दिया है।